अमृत महोत्सव में किया 36 बुजुर्गों का सम्मान
उज्जैन। अमृत महोत्सव के तहत सिंधु जागृत समाज द्वारा फादर्स डे पर 36 बुजुर्गों का सम्मान शाल, माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार रमेश मोढ़ड़िया के संयोजकत्व में कोठी रोड़ स्थित प्रेस क्लब भवन पर हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि निगम सभापति सोनू गेहलोत थे। अध्यक्षता रमेश सामदानी ने की एवं संचालन महेश गंगवानी ने किया। सम्राट दाहिल शाह पर चिमनदास लखानी ने प्रकाश डाला। बुजुर्गों ने अपने सिंध प्रांत के संस्मरण सुनाए व अपने जीवन में आये खट्टे मीठे अनुभव बताए। सोनू गेहलोत ने पिता पर पंक्ति सुनाते हुए कहा मुझे छाव मंें रखना खुद जलते रहे धूप में मैने देखा है, एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में। मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से पता है क्यों, ना जाने किस उंगली को पकड़ के पिता ने चलना सिखाया। उक्त पंक्तियां सुनाते हुए सोनू गेहलोत की आंखों से आंसू झलक उठे। आभार सहसचिव गोपाल बलवानी ने माना। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रताप रोहड़ा, तीरथदास रामलानी, रमेश राजपाल, तुलसीदास रामलानी, रमेश राजपाल, तुलसीदास राजवानी, विजय भागचंदानी, दीपक ज्ञानचंदानी उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
दीपक राजवानी के अनुसार सम्मान समारोह में समाज के अर्जुन खत्री, हरिराम चावला, चांदमल जीनवानी, नारायणदास भागनानी, गोपीलाल तिलवानी, कन्हैयालाल थदानी, हीरानंद कृष्णानी, वासुदेव केसवानी, पमनदास लालवानी, चिमनलाल वाधवानी, मोहनलाल जैसिंघानी, टीकमदास खत्री, ज्ञानचंद गोविंदानी, संतरामदास चौधरी, नानकराम तेजवानी, ईश्वरदास राघवानी, चिमनदास लखानी, तोलाराम खेमचंदानी, गुलाबराय अभिचंदाानी, टोपमदास गोविंदानी, किशनचंद बाखरू, भजनलाल कुकरेजा, किशनचंद गोपलानी, प्रेमचंद उत्तमानी, साधुराम लुल्ला, गुरनामल सनमुखानी, दीपचंद रोहरा, खीचलदास डबलानी, थदाराम जीवनानी, रामचंद्र देवनानी, सतरामदास चचलानी, प्रहलादराय रोहरा, सोभराजमल लेखवानी शंकरदास सर्राफ, ईश्वरदास मेधानी, बूलचंद लालवानी का सम्मान किया।