top header advertisement
Home - उज्जैन << फिरोजिया ट्राॅंफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शुरू

फिरोजिया ट्राॅंफी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शुरू




उज्जैन, अखिल भारतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता फिरोजिया ट्राॅफी -2018 के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जान है। यह पहले सेमीफाइनल में पंचम गणेष क्रिकेट क्लब उज्जैन का मुकाबला न्यू मुंबई से एवं दूसरा मुकाबला ग्वालीयर विरूद्व नागपुर के मध्य खेला जाना हैं। दोनो सेमीफाइनल के विजेता फाइनल में फिरोजिया ट्राॅफी -2018 के लिये मुकाबला करेगी विजेता को पुरस्कार के रूप में फिरोजिया ट्राॅफी एवं  3,33,333/- रूपये तथा उपविजेता को फिरोजिया ट्राॅफी एंव 1,55,555/- रूपये प्रदान किये जावेगे। तथा मैन आॅंफ द सीरीज के रूप में हीरो बाईक एवं टाॅंफी, फाइनल मैच के मैन आॅंफ द मैच को LED टीवी एवं टाॅंफी प्रदान कि जावेगी। 
फायनल मैच के मुख्य अतिथि श्री कैलाष विजयवर्गी, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी एवं तराना के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल फिरोजिया रहेगे।
कल रात खेले गये दो मैचों में प्रथम मैच झाबुआ एवं नागपुर के मध्य खेला गया जहाॅ नागपुर ने 72 रनों का पीछा बडी आसानी से मात्र 8 ओवर में कर लिया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच राजु रहे। जिन्होने 48 रन मात्र 30 बालो पर बनाये। दूसरा मुकबाला ग्वालीयर एवं बडौदरा गुजरात के मध्य खेला गया रहा भी ग्वालीयर ने यह मुकाबला आसानी से आपने नाम किया। तीसरा मुकाबला दोनो मैच के विजेता टीमों के बीच हुवा जहाॅ पहले बल्लेबाॅजी करते हुवे नागपुर ने ग्वालीयर को 84 रन का लक्ष्य दिया जो ग्वालीयर ने आसनी से प्राप्त कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पका कर लिया। इन मैचों के मुख्य अतिथि उज्जैन पुलिस अधिक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं श्री अनिल फिरोजिया विधायक तराना तथा श्री हेमंत व्यास सराफ मण्डल अध्यक्ष भा.ज.पा थे। 
आज सायः 5 बजे से पहला सेमिफाइनल मुकबला खेला जावेगा। उक्त प्रतियोगिता में मुंबई के स्टार खिलाडी कृष्ण भी भाग ले रहे हैं। जिन्हे देखने हेतु दंर्षकों की बहुत अधिक भीड जमा हो रही है। 

Leave a reply