घर की दीवार गिरने से महिला घायल
ujjain @ मक्सीरोड शंकरपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मंजू पति कैलाश 25 साल निवासी शंकरपुर घायल हो गई। महिला दीवार के पास लकड़ियां जमा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ। घटना के समय महिला की बच्ची घर में सो रही थी। पति ड्राइवर है, वह सुबह काम पर गया था। महिला को सिर और हाथ-पैर में चोट आई है जिसे आसपास के लोगों ने ही अस्पताल में भर्ती कराया।