top header advertisement
Home - उज्जैन << संकल्प ध्वज लहराती निकली अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव रैली

संकल्प ध्वज लहराती निकली अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव रैली


उज्जैन @ अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव का संदेश देती रैली रविवार को टॉवर चौक से निकली। रैली में 52 कारों का काफिलें में सवार 200 से अधिक समाजजन संकल्प ध्वज लहराते निकले। निनौरा में रैली के माध्यम से अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव का संदेश दिया वहीं पंथपिपलई में पौधारोपण किया गया। 
जम्बू जैन धवल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यक हो गया है कि हम स्वयं समझें और जन सामान्य को समझाएं कि हिंसा से दूर रहे, स्वस्थ रहने हेतु स्वच्छता अपनावे और भविष्य संवारने हेतु जल बचावें। इन तीनों की जागरूकता के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जैयनी मेन द्वारा अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव के लिए संकल्प के साथ जनजागरूकता हेतु कार रैली का आयोजन किया गया। रैली को महापौर मीना जोनवाल ने टॉवर चौक पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर मीना जोनवाल एवं पार्षद करूणा आनंद जैन का सम्मान ग्रुप अध्यक्ष राजेश जैन, नवीन जैन, नितीन डोसी ने किया। टॉवर से प्रारंभ हुई रैली निनौरा पहुंची वहां संदेश दिया। रैली के पंथपिपलई पहुंचने पर सरपंच सोहनबाई द्वारा स्वागत किया गया। यहां पर ग्रुप सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। रैली में विशेष रूप से अतिरिक्त महासचिव देवेन्द्र कांसल, अशोक जैन सर, धरमचंद पाटनी, गजेन्द्र कासलीवाल, दिलीप बोहरा आदि उपस्थित थे। संचालन प्रशांत जैन एवं विक्रम मिंडा ने किया। वापसी में तपोभूमि पर जिनेन्द्र भक्ति का आयोजन किया गया। 

Leave a reply