top header advertisement
Home - उज्जैन << टॉकीज में सीट को लेकर विवाद, पर्दा फाड़ा, पुलिस ने लाठियां चलाई

टॉकीज में सीट को लेकर विवाद, पर्दा फाड़ा, पुलिस ने लाठियां चलाई


Ujjain @ जिले के महिदपुर में अप्सरा टॉकीज में फिल्म देखने के लिए सीट को लेकर मामले ने तूल पकड़ा और टॉकीज का पर्दा फाड़ दिया और एक्स्ट्रा कुर्सियां तोड़ दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही टाॅकिज पर पहुंचकर लाठियां चलाई। पिक्चर देखने आए लोग भागने लगे और आखिरकार शो बंद करना पड़ा। एसआई एमएस यादव के मुताबिक रात 10.30 बजे टॉकीज में झगड़े की सूचना पर टॉकीज पहुंचने पर पिक्चर देखने आए लोग कुर्सियां फेंक रहे थे। पुलिस को देख लोग भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भागते हुए दर्शकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, जिससे लोग भागने लगे। देखते ही देखते पूरा टॉकीज खाली हो गया।

Leave a reply