top header advertisement
Home - उज्जैन << अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव संकल्प रैली आज

अहिंसा, स्वच्छता एवं जल बचाव संकल्प रैली आज



उज्जैन। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यक हो गया है कि हम स्वयं समझें और
जन सामान्य को समझाएं। तीन बातें हिंसा से दूर रहे, स्वस्थ रहने हेतु
स्वच्छता अपनावे और भविष्य संवारने हेतु जल बचावें। इन तीनों की जागरूकता
के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जैयनी मेन द्वारा अहिंसा, स्वच्छता एवं
जल बचाव के लिए संकल्प के साथ जनजागरूकता हेतु कार रैली का आयोजन किया जा
रहा है। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पंथपिपलई गांव तक
संदेश प्रचारित करती हुई जाएगी।
टॉवर चौक से दोपहर 2 बजे रैली का शुभारंभ महापौर मीना जोनवाल करेंगी।
संयोजक नवीन जैन एवं नितीन डोसी ने बताया कि टॉवर से पंथपिपलई पहुंची
रैली का पंथपिपलई में स्वागत सरपंच सोहनबाई द्वारा किया जाएगा। यहां पर
ग्रुप सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा। रैली में लगभग 50 कारों का
काफिला रहेगा जिसमें ग्रुप सदस्य, समाजजन परिवार सहित शामिल होंगे।

Leave a reply