ईद का अर्थ, दान करके सभी की खुशी में शामिल होना
उज्जैन। अवंतिका सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बेगमबाग में ईद मिलन
समारोह का आयोजन किया गया। संस्था पदाधिकारियों ने समस्त मुस्लिम भाईयों
को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
संस्था प्रतिनिधि अमजद खान ने बताया कि अरबी भाषा का शब्द है ईद-उल-फितर।
ईद का मतलब है खुशी, फितर का अर्थ है दान और जो आर्थिक रूप से कमजोर हो
उन्हें दान दिया जाता है। रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नवा माह है। इसमें
सभी मुस्लिम रोजे रखते हैं। इस अवसर पर संस्था सचिव प्रखर पांडे, निलेश
राजोरिया, सलमान लाला, रविकांत औदिच्य, मो. सुलेमान, राजा, नफीस, आरिफ,
शौकत खान आदि उपस्थित थे।