68वें पारब्रह्म उत्सव में अंतरराष्ट्रीय सिंधी कलाकार देंगे, प्रस्तुति-दोपहर में डग्गरवाड़ी से रैली
शाम को सांस्कृतिक संध्या, दोपहर में निकलेगी रैली
उज्जैन। वरूणदेव अखंड ज्योति मंदिर डग्गरवाड़ी में 8 दिवसीय धार्मिक आयोजन
के अंतर्गत आज 17 जून को कालिदास अकादमी संकुल हॉल में अंतरराष्ट्रीय
सिंधी कलाकार गिरीश कृपलानी एंड पार्टी कोटा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की
प्रस्तुति दी जाएगी।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार मंदिर समिति अध्यक्ष मोहनलाल
वासवानी की अध्यक्षता में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में नृत्य, गीत एवं
नाटकों की प्रस्तुति होगी एवं पारब्रह्म मेले के संबंध में प्रकाश डाला
जाएगा एवं समाज की एकता का परिचय दिया जाएगा। इससे पूर्व दोपहर 3.30 बजे
झूलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी से एक विशाल दो पहिया एवं चार पहिया वाहन रैली
निकलेगी। रैली में भजनों की धुन बजाता वाहन सबसे आगे होगा तथा उसके पीछे
दो पहिया व चौपहिया वाहन कतारबध्द होकर चलेंगे। झूलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी
से गीता कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, निकास चौराहा, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा,
देवासगेट, चामुंडा माता होते हुए फ्रीगंज, सिंधी कॉलोनी, महाकाल सिंधी
कॉलोनी, ऋषिनगर होते हुए 5.15 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेगी। 5.40 बजे
अकादमी में आरती व भगवान झूलेलाल की ज्योत प्रज्जवलित होगी व 6 बजे से
धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की घोषणा अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी
द्वारा की जाएगी। सभी सिंधी समाजजनों से कार्यक्रम में सपरिवार शामिल
हाुने का अनुरोध करते हुए धर्मलाभ लेने का अनुरोध दयालदास लालवानी, अशोक
सीतलानी, चंदीराम जेठवानी, राजकुमार परसवानी, गोपाल राचवानी, प्रकाश
सुखवाणी, गज्जू भैय्या, कन्हैयालाल सुखानी, हेमंतदास चंदानी, लक्ष्मण
मोटवानी, राजू वासवानी, हरिश आडवाणी, वर्षा आडवाणी, राधिका दादवानी,
अनीता राजवानी, चेतन वासवानी आदि ने की है।