मौलाना मुगीसउद्दीन दरगाह पर हुई रोजा इफ्तिायारी
उज्जैन। मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 15 जून को मौलाना मुगीसउद्दीन की दरगाह स्थित लबे क्षिप्रा पर रोजा इफ्तियारी का आयोजन हुआ।
सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस मौके पर मुजावर भय्यूभाई खासतौर पर मौजूद थे। आयोजन में सभी धर्म के लोग शरीक हुए तथा चांद रात की मुबारिकबाद भी एक दूसरे को दी। इस मौके पर विनोद लाला, हेमंत व्यास, सय्यद मो. नूर, नासिर अली, महाकाल थाना प्रभारी एमएस परमार, अशरफ पठान, शमीम एहमद खान, मुजफ्फर हुसैन, सय्यद मकसूद अली, बाबर खान, एडवोकेट जावेद डिप्टी, शाहरूख, समीर, बबली आदि मौजूद थे।