top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं का विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ

श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित बालक बालिकाओं का विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ


    उज्जैन। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये ऐसे श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित बालक-बालिकाओं, जिनकी आयु छह वर्ष से 14 वर्ष की हो तथा बहुविकलांगता से ग्रसित न हो, को शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधित उमावि मालनवासा उज्जैन में नि:शुल्क प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। उज्जैन शहर से बाहर उज्जैन संभाग के अन्तर्गत जिलों के निवासरत बालिकाओं के लिये नि:शुल्क छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश फार्म मालनवासा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवणबाधित उमावि की संस्था में कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 से 5.30 बजे के मध्य से प्राप्त कर सकते हैं।

    संस्थान की अधीक्षिका श्रीमती सन्ध्या शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में श्रवणबाधितों के लिये हियरिंग एड उपलब्ध हैं। दृष्टिबाधितों के लिये ब्रेल के उपकरण उपलब्ध हैं। विद्यालय के छात्रावास की क्षमता 50 सीटर है। विद्यालय में वर्ग-1 से कक्षा 12वी तक बालक-बालिकाओं के अध्ययन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित बालक-बालिका के अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलवाना चाहते हैं तो वह जिला चिकित्सालय द्वारा जारी मेडिकल बोर्ड का प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, अंकसूची एवं स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, आधार नम्बर, समग्र आईडी एवं सम्बन्धित बच्चों के पासपोर्ट साइज के छह फोटो आवेदन-पत्र के साथ संलग्न कर नि:शुल्क प्रवेश ले सकते हैं। नगर निगम उज्जैन सीमा से बाहर रहने वाले दृष्टि एवं श्रवणबाधितों को ही छात्रावास में प्रवेश दिया जायेगा।

 

Leave a reply