top header advertisement
Home - उज्जैन << रेडीमेड वस्त्र एवं फेशन डिजाईनिंग का प्रशिक्षण दिया गया

रेडीमेड वस्त्र एवं फेशन डिजाईनिंग का प्रशिक्षण दिया गया


 

    उज्जैन। मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग विकास बोर्ड के मार्गदर्शन में सामाजिक कल्याण उत्थान समिति द्वारा शहर की 20 महिलाओं को रेडीमेड वस्त्र निर्माण एवं 25 महिलाओं को फेशन डिजाईनिंग में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद उक्त महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ जायेंगी।

प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उक्त महिलाओं को विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे अपना स्वयं का रोजगार मध्य प्रदेश शासन की स्वरोजगार योजना में वित्तीय सहायता प्राप्त कर शुरू कर सकते हैं। विधायक ने उपस्थित महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की।

    प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य, उप संचालक ग्रामोद्योग श्री सीएस सोलंकी, पर्यवेक्षक खादी बोर्ड श्री बबन शर्मा, खादी बोर्ड के श्री सुरेन्द्र राजवैद्य, श्री राजेन्द्र दसोंधी एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमती योगिता पुरोहित एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply