बड़नगर जल संसाधन के एसडीओ को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन। बड़नगर अनुभाग के जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील गिरवाल को कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एसडीएम द्वारा आहुत की गई बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपने पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। उक्त अधिकारी के विरूद्ध क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि वे बैठकों में अनुपस्थित रहने के आदी हैं। कलेक्टर ने श्री गिरवाल को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इसी के साथ कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि जिन अधिकारियों का कार्यक्षेत्र एसडीएम के अधीन आता है वे सम्बन्धित एसडीएम के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। जो भी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में एसडीएम के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।