top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएम योजना के फर्जी लोन देने वाले फाइनेंस कंपनी के दो लोग पकड़ाए

पीएम योजना के फर्जी लोन देने वाले फाइनेंस कंपनी के दो लोग पकड़ाए


ujjain @ प्रधानमंत्री योजना के फर्जी लोन बांटने वाले फाइनेंस कंपनी के दो लोगों को चिमनगंज मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों से सरकारी सील भी मिली। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। टीआई अरविंद सिंह तोमर को इस बारे में गोपनीय शिकायत मिली थी। इसके बाद एसआई कमलेश गौड़ ने अरविंदनगर स्थित सेवा गृह ऋण संस्था के कार्यालय पर दबिश दी। पुलिस ने बताया कि यहां से सरस्वतीनगर निवासी कमलेश शर्मा और नागझिरी निवासी मंगलेश राव को पकड़ा है। उक्त फाइनेंस कंपनी का नगर निगम से एमओयू साइन है लेकिन वे पीएम योजना में अपात्र को भी 90 हजार का लोन दे रहे थे। जिसके बदले 50 प्रतिशत राशि वे रखते थे। दोनों का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पूछताछ कर पता किया जा रहा है कि उन्होंने कितने अपात्र को लोन बांटा है।

Leave a reply