पाइप लाइन नहीं डालने के कारण वार्ड 40 में जलसंकट
Ujjain @ 8 से 10 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले वार्ड 40 में पंवासा, शंकरपुर, माधवपुरा, मोरूखेड़ी सहित 8 झुग्गी झोपड़ियां एवं 30 कॉलोनियों में रहने वाले नागरिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रहवासी शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय पार्षद आत्माराम मालवीय ने बताया तापी कंपनी को पूरे वार्ड में पानी की पाइप लाइन डालने का ठेका दिया था लेकिन पाइप लाइन नहीं डाली गई। कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पानी का कोई भी स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। अस्थाई तौर से वार्ड में तीन टैंकर के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा है जो कि क्षेत्रफल फैला होने से पर्याप्त नहीं है।