पुष्य नक्षत्र में कल होगा मां बगलामुखी दिव्य अनुष्ठान
मां बगलामुखी दिव्य अनुष्ठान 17 जून रवि पुष्य नक्षत्र को हाेगा। अर्चना सरमंडल ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक द्वारा उज्जैन में पहली बार बगलामुखी अनुष्ठान किया जा रहा है। यज्ञ पं. विशाल शुक्ला द्वारा कराया जाएगा। सुबह 9.30 बजे गणेश स्थापना, 10.30 बजे श्री मंडल विधान पूजन, 11 बजे मां बगलामुखी यज्ञ होगा। कार्यक्रम मां त्रिपुरा सुनंदरी देवी प्रांगण, नृसिंह घाट रोड पर होगा।