top header advertisement
Home - उज्जैन << सामान्य की भस्मआरती परमिशन संख्या 450 से बढ़ाकर 550

सामान्य की भस्मआरती परमिशन संख्या 450 से बढ़ाकर 550


Ujjain @ महाकालेश्वर मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती के दर्शन के लिए अब सामान्य दर्शनार्थियों को ज्यादा परमिशन जारी होगी। वीआईपी कोटा घटा कर सामान्य दर्शनार्थियों को जारी की जाने वाली परमिशन की संख्या 450 से बढ़ा कर 550 कर दी गई है। मंदिर में कुल 1650 दर्शनार्थियों को परमिशन दी जाती है।

       सामान्य दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन के लिए ज्यादा सुविधाएं देने के लिए व्यवस्थाओं में किए जा रहे बदलाव के क्रम में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीषसिंह ने भस्मआरती के दर्शन के लिए सामान्य दर्शनार्थियों का कोटा बढ़ा दिया है। कलेक्टर ने विभिन्न संस्थाओं आदि के डुप्लीकेट अथवा फोटोकॉपी वाले लेटर पेड पर परमिशन पर रोक लगा दी है। लेटरपेड और पहचान पत्र के आधार पर ही प्रोटोकॉल से भस्म आरती परमिशन जारी करने की व्यवस्था लागू होने के बाद कई लोग डुप्लीकेट लेटरपेड और लेटरपेड की फोटो कॉपी पर आवेदन दे रहे हैं।

Leave a reply