आर्मी जवान की हत्या से पहले आतंकियों ने बनाया था वीडियों, एनकाउंटर के बारे में की थी पूछताछ
श्रीनगर.आतंकियों ने आर्मी जवान औरंगजेब की हत्या से पहले उनका एक वीडियो बनाया था। ये वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें आतंकी औरंगजेब से पोस्टिंग, आतंकियों के एनकाउंटर और एक मेजर के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं। औरंगजेब को गुरुवार को उस वक्त अगवा किया गया था, जब वे ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। उनका शव पुलवामा में मिला था।
आतंकियों ने गोली मारने के पहले बनाया 1.5 मिनट का वीडियो
- वीडियो में औरंगजेब टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। उन्हें पेड़ से बांधा गया है।आतंकियों ने उनसे पिता का नाम और पोस्टिंग के बारे में सवाल किया। उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वे ताल्हा राशिद, मोहम्मद और वसीम के एनकाउंटर में शामिल थे।
- ताल्हा, वसीम और मोहम्मद नवंबर 2017 में हुए एनकाउंटर में मारे गए थे। ताल्हा जैश के सरगना मसूद अजहर का भतीजा था।
समीर टाइगर को मारने वाले मेजर के बारे में भी पूछा सवाल
- आतंकियों ने औरंगजेब से मेजर रोहित शुक्ला के बारे पूछताछ की। उन्होंने पूछा कि क्या तुम उनकी सुरक्षा में तैनात हो। मेजर शुक्ला ने इसी साल अप्रैल में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर समीर टाइगर को मुठभेड़ में मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के जवान औरंगजेब शोपियां के शादीमर्ग में रोहित शुक्ला के साथ तैनात थे।
- समीर टाइगर ने वीडियो भेजकर सेना के मेजर रोहित शुक्ला को धमकी दी थी। इसके 18 घंटे बाद ही 30 अप्रैल को मेजर शुक्ला ने अपनी टीम के साथ उसको मुठभेड़ में मार गिराया था।