top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज होगी खुली चर्चा

छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज होगी खुली चर्चा



उज्जैन। वसोल, स्कूलइज और फ्यूजन फिटनेस स्टूडियोज द्वारा आज शनिवार शाम छात्र-छात्राओं एवं पालकों से उनकी पढ़ाई और बेहतर भविष्य हेतु खुली चर्चा की जाएगी। बच्चों के लिए गेम, कांटेस्ट भी होंगे जिसमें विजेता बच्चों को गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किये जाएंगे। 
दिव्या जैन, प्रत्युष माथुर, सौम्या सक्सेना के अनुसार तरणताल परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन पर शाम 4.30 से 7.30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में 5वीं से कॉलेज तक में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इंडिया के टॉप कॉलेजों के विद्यार्थी और विद्वान मार्गदर्शन देंगे। छात्र-छात्राओं के लिए गैम्स और क्वीज डिबेट कांटेस्ट का आयोजन भी होगा साथ ही पालकों से बच्चों की पढ़ाई के विषय में चर्चा की जाएगी। 

Leave a reply