top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 जून को मनाएंगे रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस

18 जून को मनाएंगे रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस



उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 18 जून को वीरांगना झांसी की रानी
लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग ब्रिज स्थित रोटरी
पर धूमधाम से प्रातः 9 बजे मनाया जाएगा।
अभा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अर्पित पुजारी ने बताया कि झांसी की
रानी का देश हित में जो बलिदान है उसको संपूर्ण भारतवासी नमन करते हैं
लेकिन ब्राह्मण समाज इस बलिदान दिवस को विशेष रूप से ब्राह्मण समाज मनाता
है। अर्पित पुजारी ने ब्राह्मण समाज एवं युवा साथियों से अपील की है कि
वे इस पर्व को मनाकर सच्ची पुष्पांजलि झांसी की रानी के चरणों में अर्पित
करें। ब्रिज के नीचे स्थित रोटरी पर शीघ्र नगर निगम द्वारा वीरांगना
लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी जो नगर का गौरव बढ़ाने में
सहायक सिध्द होगी।

Leave a reply