पत्रकार के हमलावरों पर रासूका की मांग, आईजी को दिया ज्ञापन
24 घण्टे में कार्यवाही नही हुई तो आईजी ऑफिस पर देंगे धरना, करेंगे सीएम का घेराव
उज्जैन । पत्रकार जय कौशल पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में शुक्रवार को सिटी प्रेस क्लब का दल आईजी राकेश गुप्ता से मिला और आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की। मामले में पुलिस ने दो युवकों पर नामजद कार्रवाई की है हालांकि पुलिस ने उन पर सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दिया है जिसे लेकर पत्रकारों में रोष पनप रहा है और वे 24 घण्टे बाद आईजी कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे, वहीं जरूरत पड़ने पर सीएम हाउस का भी घेराव करेंगे।
गुरुवार रात पत्रकार जय कौशल पर उनके निवास विद्यापति नगर के समीप ही कुछ बदमाशों ने घेरकर बेसबॉल, लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया था। मूर्छित हालत में सड़क पर पड़े जय कौशल पर आरोपियों ने अपनी बुलेट का पहिया भी चढ़ा दिया था। गंभीरतम मामले में प्रथम दृष्टया ही धारा 307 का प्रकरण नजर आ रहा था लेकिन रात होते-होते पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में सावंत मिश्रा और शुभम खंडेलवाल पर प्रकरण दर्ज किया है वही राजा चौहान पर भी 120 बी का प्रकरण दर्ज किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। बता दें कि जय कौशल पिछले कुछ दिनों से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और उपयंत्री राजेश सिंह चौहान द्वारा किए गए घालमेल और फर्जी नियुक्ति और मार्कशीट के संबंध में समाचार प्रकाशित कर रहे थे। जिससे खुन्नस खाकर राजा चौहान ने अपने गुर्गों के माध्यम से जय कौशल पर हमला करवा दिया। इधर शुक्रवार को सिटी प्रेस क्लब ने आईजी राकेश गुप्ता से मिलकर घटना में गंभीर मामलों में प्रकरण दर्ज करने एवं आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र कुलमी, रमेश दास, महेंद्र सिंह बेस, संदीप मेहता, राजेश कुल्मी, निरुक्त भार्गव, राजीव सिंह भदोरिया, किशोर दगदी, उमेश चौहान, जितेन्द्र दुबे, मोहन बैरागी, संजय माथुर, इश्तियाक हुसैन, हुकुमचंद बलदिया, आशीष जैन, दुष्यंत वर्मा, जितेन्द्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर, राहुल कटारिया, संजय माथुर, असलम खान, आशीष सक्सेना, आनंद निगम, अजय पटवा, सुनील मगरिया, संतोष कृष्णानी, सुरेशचंद्र जोशी, प्रणव नागर, सचिन कासलीवाल, विजय व्यास, सुदीप मेहता, धर्मेंद्र सिरोलिया, धर्मेंद्र जायसवाल, श्याम भारती, दीपक बेलानी, विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में आईजी कार्यालय पहुंचे पत्रकारों ने पत्रकार प्रताड़ना को लेकर जमकर नारेबाजी की और आई जी को ज्ञापन सौंपा। आईजी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन पत्रकारों को दिया है। पत्रकार शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि अगर 2 दिन में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सभी पत्रकार आईजी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे और जरूरत पड़ने पर भोपाल मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे।