द्विवार्षिक अधिवेशन में रेल मंत्री हुए शामिल
उज्जैन। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन्स (एनएफआईआर) के राष्ट्रीय
महामंत्री एवं लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के नेशनल कौंसिल में स्टाफ
साइड के नेता डॉ. एम राघवैया के नेतृत्व में हुए संगठन के द्विवार्षिक
अधिवेशन में रेल मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
सिकन्दराबाद में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री ने राघवैया को उनके
द्वारा पिछले छह दशकों से ट्रेड यूनियन आंदोलन के माध्यम से लाखों रेलवे
एवं अन्य केंद्रीयकर्मियों की बेहतरी के लिए किए गए योगदान के लिए जन्म
दिवस पर बधाई देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राघवैया ने चौथे,
पांचवे, छठे एवं सातवे केंद्रीय वेतन आयोग के समक्ष रेलवे के साथ-साथ
अन्य केंद्रीय कर्मचारियों का सफलता पूर्वक प्रतिनिधित्व कर चुके है एवं
वेतन एवं भत्तो में बढ़ोत्तरी हेतु वेतन आयोग को मना चुके है। पश्चिम
रेलवे मजदुर संघ के महामंत्री दादा माहुरकर, अध्यक्ष शरीफ खान, रतलाम
मंडल मंत्री बीके गर्ग, अध्यक्ष जसविंदर सिंह, पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के
हजारों कार्यकर्ताओं एवं रेलवे कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।