बोहरा समाजजनों को दी ईद की मुबारकबाद
उज्जैन। मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में ईद के मुबारक मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने बोहरा बाखल स्थित मोहसिन मर्चेंट, अजगर अली बादशाह के निवास पर जाकर ईद की मुबारिकबाद पेश की। इस मौके पर भय्यू मुजावर, सैयद नासिर अली नदवी, एडव्होकेट जावेद डिप्टी, अशरफ पठान, डॉ. शकील अंसारी, रामचंद्र मालवीय समेत अनेक हस्तियां शरीक हुई।