पंडित जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी नहीं, रोजगार चाहता है उज्जैन
उज्जैन। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय बिल्ली के भाग्य से छींका टूट ने जैसे सांसद बन गए हैं उनकी पार्टी में ही उनकी स्वीकार्यता नहीं है इसलिए अनाप-शनाप बयान देकर चर्चा में बने रहने का प्रयास करते हैं वरना क्या जरुरत थी स्वयं के कार्यों को गिनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू पर चर्चा करने की। 4 साल में एक भी उपलब्धि स्वयं की नहीं है इसीलिए टाइम पास कर रहे थे। सीएनजी मदर टेशन, रेडियो टावर, भेल का कारखाना, फतेहाबाद ब्रॉडगेज रेलवे लाइन जैसे सभी कार्य पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कार्यकाल में स्वीकृत हो चुके थे। 2014 के पहले सीएनजी और भेल कारखाने का निर्माण प्रारंभ हो गया था। रेडियो स्टेशन का कार्य पूरा कर उज्जैन को सौंप दिया गया था।
उक्त बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता (पैनलिस्ट) राजेश तिवारी ने सांसद चिंतामणि मालवीय द्वारा पं. जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी किये जाने के विरोध में कही। आपने कहा कि थोथा चना बाजे घना जैसे काम करने के लिए ऐसे आयोजन करते हैं सांसद ये पूरा जिला जानता है। पिछले 4 साल में भाजपा के सांसद बता दें राज्य और केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार है फिर उज्जैन के युवा रोजगार के लिए अन्य शहरों की ओर पलायन क्यों कर रहे हैं। 4 साल में एक भी कारखाना अस्पताल या शिक्षा का कोई बड़ा केंद्र उज्जैन को दिया है। क्या यह प्रश्न का जवाब जनता चाहती है? कभी धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने के बयान तो कभी महापुरुषों पर अपनी औछी मानसिकता का परिचय देकर केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं।
छाती कुटने से अच्छा है कुछ करो महाकाल एक्सप्रेस, शहर को देश की कनेक्टिविटी में लाने के लिए नई ट्रेनें, युवाओं को रोजगार के लिए व गरीब लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवा देने के अवसर इस लोकसभा को दो और फिर आयोजन करो। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अपने राजनीतिक जीवन का तो जिक्र करते हैं लेकिन अपने आर्थिक जीवन का जिक्र क्यों नहीं करते हैं। आखिर ऐसी कौन सी फैक्ट्री या कारखाने उनके चल रहे हैं जो वह करोड़ों अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। यह भी उनको सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए।