top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि विभाग के तकनीकी अमले एवं अधिकारियों ने लिया सामूहिक अवकाश

कृषि विभाग के तकनीकी अमले एवं अधिकारियों ने लिया सामूहिक अवकाश



कृषि विभाग में नहीं हुआ कोई सरकारी कार्य- मांगे पूरी नहीं हुई तो
प्रभावित होगा खरीफ उत्पादन
उज्जैन। उच्च न्यायालय जबलपुर से सर्वेयर के समान वेतनमान आदेश जारी होने
के बावजूद भी शासन द्वारा मध्यप्रदेश कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर
के समान वेतनमान नहीं दिये जाने और अन्य मांगों के समर्थन में म.प्र.
कृषि अधिकारी संघ, म.प्र. कृषि विकास अधिकारी संघ, म.प्र. कृषि संविदा
अधिकारी कर्मचारी संघ के सदस्य एवं पदाधिकारी पूरे प्रदेश के साथ उज्जैन
जिले में 15 जून को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ की न्यायोचित
मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहे।
मध्यप्रदेश ग्रामीण विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता
ने बताया कि अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल का शुक्रवार को 19वां दिन था।
मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 28 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर चले गये हैं। संभागीय अधिकारी संयुक्त संचालक कृषि, उपसंचालक कृषि,
परियोजना संचालक (आत्मा), सहायक संचालक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी
अनुविभागीय कृषि अधिकारी, बीज उर्वरक परीक्षण अधिकारी, मिट्टी परीक्षण
अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, बीटीएम एवं
एटीएम भी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान कृषि विभाग में कोई शासकीय
कार्य नहीं हुआ। संभागीय अध्यक्ष यज्ञेश शर्मा ने बताया कि यदि शासन ने
हमारी मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया तो पूरे प्रदेश का कृषि विस्तार एवं
कृषि आदान व्यवस्था का कार्य प्रभावित होगा जिससे आगामी खरीफ उत्पादन भी
प्रभावित होगा।

Leave a reply