top header advertisement
Home - उज्जैन << काउंटर से जारी होने वाले भस्मारती पास का कोटा बढ़ाया

काउंटर से जारी होने वाले भस्मारती पास का कोटा बढ़ाया


उज्जैन  ।कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति श्री मनीष सिंह ने आम दर्शनार्थियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए भस्स्म आरती काउंटर से जारी किए जाने वाले अनुमति पास का कोटा 450 से बढ़ाकर 550 कर दिया है ।इससे भस्म आरती पास के लिए काउंटर पर जाने वाले आम श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।

        कलेक्टर ने इसी के साथ  विभिन संस्थाओ  के  डुप्लीकेट अथवा फोटोकॉपी वाले लेटर पैड पर भस्मारती पास जारी करने के लिए आने वाले आवेदनों को अमान्य करने के निर्देश दिए  है। कलेक्टर के इस निर्णय से  आम श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचेगा ।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा भगवान महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को सुगम एवं व्यवस्थित करने  के लिए  निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने विशेष दर्शन के लिए पास जारी करने की व्यवस्था में सुधार सहित  कतिपय व्यक्तियों द्वारा मंदिर में केक काटने वाले एवं अभद्रता कर  अनाधिकृत प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है।

 

Leave a reply