घट्टिया तहसील में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स के कार्यो का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने जेथल में ग्रामीणों से पूछा कि मतदान सूची में नाम जोड़ने वाले आ रहे है
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आज घटिया तहसील के ग्राम जैथल में जाकर निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया ।उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि उनके गांव में निर्वाचन संबंधी त्रुटियां दूर करने एवं मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के लिए कोई कर्मचारी आ रहे हैं अथवा नहीं ।
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान घटिया तहसील के सुपरवाइजर श्री लालचंद एवं श्री बालमुकुंद बैरागी के कार्य क्षेत्र के मतदान क्रमांक 163एवं 164 में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया ।उन्होंने बीएलओ अजय पाटील एवं तेजसिंग राणा से चर्चा की एवम क्षेत्र का निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्देश दिए कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । भ्रमण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली का कनास एवं घटिया एस डी एम श्री एस आर सोलंकी भी मौजूद थे ।कलेक्टर ने घटिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक आर सी पवार को भी गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 18 वर्ष से अधिक की आयु के कोई भी व्यक्ति निर्वाचन नामावली से जुड़ने से न रह जाये ।
लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि बूथ लेवल सुपरवाइजर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूचियों में अलग-अलग मतदाताओं के सामने एक जैसे फोटो दर्ज न हों, पुरूष के नाम के आगे महिला का फोटो न लगा हो, लिंग की जानकारी सही हो। साथ ही इपिक नम्बर एक जैसे न हो, नाम में त्रुटि न हो, अधूरे नाम न रहें एवं मकान नम्बर सही हो। उन्होंने मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिये बू