रोजगार मेला 18 जून को
उज्जैन । मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मप्र शासन तथा पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार कौशल परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रोजगार मेला सोमवार 18 जून को हाट बाजार परिसर हरिफाटक ब्रिज के नीचे नीलगंगा में आयोजित किया जायेगा। यह मेला प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में कक्षा 5वी से 10वी तक के आवेदकों के लिये टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की कंपनियों में चयन की कार्यवाही की जायेगी। इसमें तीन हजार से अधिक वेकेंसी होंगी। इस बार चयनित सभी आवेदकों को लेटर ऑफ इंटेट दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय 153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के पास उज्जैन के दूरभाष नम्बर 0734-2525605 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले को राज्य शासन द्वारा इस रोजगार मेले के माध्यम से 10 हजार युवाओं को मोबिलाइज करने के लक्ष्य दिया गया है एवं 3500 युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं। इस मेले में मप्र टूरिज्म बोर्ड एवं पर्यटन सत्कार काउंसिल नईदिल्ली द्वारा तकनीकी, हाउस कीपिंग, सिक्योरिटी सेक्टर के लिये 8 से 18 हजार रूपये मासिक वेतन पर 3 हजार से लेकर 7 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी। इस मेले में 18 से 35 वर्ष की आयु के साक्षर, 5वी, 8वी, 10वी, 12वी एवं आईटीआई पास महिला एवं पुरूष आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदकों के अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के 6 फोटो साथ में लाना है। प्रारम्भिक रूप से चयनित हितग्राहियों को तत्काल लेटर ऑफ इंटेंट दिये जायेंगे।