रामेश्वरम के लिये तीर्थ यात्रा 20 जून को जायेगी, उज्जैन के 350 यात्री जायेंगे
उज्जैन । कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना श्री मनीष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रामेश्वरम के लिये तीर्थ यात्रा 20 जून बुधवार को रवाना होगी। इसमें स्पेशल ट्रेन से उज्जैन जिले के 350 यात्रियों को तीर्थ दर्शन के लिये रामेश्वरम भेजा जायेगा। यात्रा की वापसी 25 जून को होगी। इस यात्रा के लिये नगरीय निकाय से 123 एवं ग्रामीण निकाय से 383 इस प्रकार कुल 506 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये गये। एनआईसी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 90 और ग्रामीण निकाय से 260 इस प्रकार कुल 350 व्यक्तियों की चयन सूची और जिले के लिये कुल 35 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जनपद पंचायत में किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है, उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बन्धित निकाय में सहमति देने पर उनके आवेदन-पत्र को आगामी यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा।