अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर रहें, संभागायुक्त के निर्देश
उज्जैन । वर्तमान में उज्जैन संभाग में गेहूं उपार्जन का कार्य प्रगति पर है। साथ ही निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यवाही प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन संभाग में भी प्रारम्भ हो गई है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। अधिकारी-कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से प्रस्थान नहीं करें। यह आदेश संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी आदेश तक केवल अत्यावश्यक व आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाये।