top header advertisement
Home - उज्जैन << 'गरीबों के जीवन में नया सवेरा' मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में उज्जैन संभाग के 38240 असंगठित श्रमिक हुए लाभान्वित

'गरीबों के जीवन में नया सवेरा' मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में उज्जैन संभाग के 38240 असंगठित श्रमिक हुए लाभान्वित


    उज्जैन । राज्य शासन के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार असंगठित श्रमिकों के लिये ऐतिहासिक योजना 'मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना' बनाई है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य मजदूरों को मजबूर नहीं रहने देने का है। इस वर्ग की बेहतरी के लिये राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इनके आर्थिक विकास के साथ ही सामाजिक बेहतरी उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं देने के लिये योजनाओं पर प्रभावी अमल किया जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में  ब्लॉक स्तरीय एवं नगरीय निकायों में हितग्राही सम्मेलन आयोजित कर उज्जैन संभाग के 38 हजार 240 असंगठित श्रमिकों को पांच योजनाओं में लाभान्वित कर उनके जीवन की बेहतरी के लिये कार्य किया गया है।

    सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में अन्त्येष्टि सहायता, अनुग्रह सहायता राशि, प्रसूति सहायता, राज्य बीमारी सहायता, उज्ज्वला योजना एवं आवासीय पट्टा वितरण कर असंगठित श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 59 हितग्राहियों को दो लाख 95 हजार, अनुग्रह सहायता में 63 हितग्राहियों को एक करोड़ 26 लाख, प्रसूति सहायता में 829 हितग्राहियों को 59 लाख 69 हजार 300, उज्ज्वला योजना में 228 हितग्राहियों को गैस किट तथा 14 हजार 275 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। इस प्रकार उज्जैन जिले में उक्त योजनाओं में 15 हजार 454 हितग्राहियों को एक करोड़ 88 लाख 64 हजार 300 रूपये की राशि प्रदान की गई।

    इसी प्रकार संभाग के मंदसौर जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 75 हितग्राहियों को तीन लाख 75 हजार, अनुग्रह सहायता में 78 हितग्राहियों को एक करोड़ 62 लाख, प्रसूति सहायता में 445 हितग्राहियों को 54 लाख 90 हजार, उज्ज्वला योजना में 146 हितग्राहियों को गैस किट तथा पांच हजार 581 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। मंदसौर जिले में उक्त योजनाओं में कुल छह हजार 325 हितग्राहियों को दो करोड़ 20 लाख 65 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।

    देवास जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 100 हितग्राहियों को पांच लाख, अनुग्रह सहायता में 100 हितग्राहियों को दो करोड़ 48 लाख, प्रसूति सहायता में 152 हितग्राहियों को 14 लाख 39 हजार 200, राज्य बीमारी सहायता योजना में तीन हितग्राहियों को दो लाख 44 हजार 500, उज्ज्वला योजना में 2073 हितग्राहियों को गैस किट वितरण किया गया। इस प्रकार देवास जिले में उक्त योजनाओं में दो हजार 428 हितग्राहियों को दो करोड़ 69 लाख 83 हजार 700 रूपये की राशि प्रदान की गई।

    रतलाम जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 30 हितग्राहियों को एक लाख 45 हजार, अनुग्रह सहायता में 38 हितग्राहियों को 78 लाख, प्रसूति सहायता में 807 हितग्राहियों को 30 लाख 38 हजार 500, उज्ज्वला योजना में 312 हितग्राहियों को गैस किट तथा 11 हजार 979 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। इस प्रकार रतलाम जिले में उक्त योजनाओं में 13 हजार 166 हितग्राहियों को एक करोड़ 9 लाख 83 हजार 500 रूपये की राशि प्रदान की गई।

    शाजापुर जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 31 हितग्राहियों को एक लाख 55 हजार, अनुग्रह सहायता में 33 हितग्राहियों को 82 लाख, प्रसूति सहायता में 110 हितग्राहियों को 14 लाख 21 हजार, उज्ज्वला योजना में 38 हितग्राहियों को गैस किट तथा 219 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। इस प्रकार शाजापुर जिले में उक्त योजनाओं में 431 हितग्राहियों को 97 लाख 76 हजार  रूपये की राशि प्रदान की गई।

    आगर-मालवा जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 29 हितग्राहियों को एक लाख 45 हजार, अनुग्रह सहायता में 29 हितग्राहियों को 68 लाख, प्रसूति सहायता में 268 हितग्राहियों को 30 लाख 72 हजार 730 रूपये की राशि का वितरण किया गया। इस प्रकार आगर-मालवा जिले में उक्त योजनाओं में 326 हितग्राहियों को एक करोड़ 17 हजार 730 रूपये की राशि प्रदान की गई।

    नीमच जिले में अन्त्येष्टि सहायता में 57 हितग्राहियों को दो लाख 85 हजार, अनुग्रह सहायता में 53 हितग्राहियों को एक करोड़ 12 लाख रूपये की राशि का वितरण किया गया। इस प्रकार नीमच जिले में उक्त योजनाओं में 110 हितग्राहियों को एक करोड़ 14 लाख 85 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई।

 

Leave a reply