top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर के सात कर्मचारियों के प्रभार बदले

महाकाल मंदिर के सात कर्मचारियों के प्रभार बदले


Ujjain @ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सात कर्मचारियों के प्रभार बदले गए। स्थापना के सुधीर चतुर्वेदी को अब विक्रम कीर्ति मंदिर का प्रभार दिया। उनके साथ पर पूर्व में स्थापना देख रहे मोहित ठाकुर को लाया है। निरंजन जोनवाल को कीर्ति मंदिर से विधि प्रभारी बनाया है। रंजना निंबालकर को सामान्य भस्मआरती व्यवस्था से हटा कर वीआईपी भस्मआरती व्यवस्था में, भगवान परमार को वीआईपी से हटा कर सामान्य भस्मआरती में तैनात किया है। जगदीश गौड़ को लाइन संचालन से हटा कर भस्मआरती में और चंदन शर्मा को प्रोटोकॉल से हटा कर विक्रम कीर्ति मंदिर भेजा है। अखिल खंडेलवाल को अभी मौखिक रूप से प्रोटोकॉल देखने को कहा गया है। स्टोर से हटाए गए ठाकुर की जगह अभी किसी को तैनात नहीं किया है।

Leave a reply