top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जगन्नाथ मंदिर के खजाने की डुप्लीकेट चाबी मिली, भगवान का चमत्‍कार बता रहे हैं कलेक्टर

जगन्नाथ मंदिर के खजाने की डुप्लीकेट चाबी मिली, भगवान का चमत्‍कार बता रहे हैं कलेक्टर



पुरी के विश्वविख्यात जगन्नाथ मंदिर के रत्नभण्डार की चाबी खो गई थी। चार अप्रैल को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने निरीक्षण के लिए खजाने के भीतरी हिस्से को खोलने की कोशिश की थी लेकिन चाबी नहीं रहने के कारण वह इसे खोल नहीं पाए थे। लेकिन राज्यव्यापी हंगामे के बीच पुरी जिला प्रशासन को एक लिफाफा मिला है, जिसमें मंदिर के कोष की डुप्लीकेट चाबी है।

पुरी के कलेक्टर अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन की तलाश के बाद बुधवार को जिला रिकॉर्ड कक्ष के लॉकर के अंदर भूरे रंग के एक सीलबंद लिफाफे में रखी डुप्लीकेट चाबी मिली। कलेक्टर वे इसे भगवान का चमत्‍कार बताया।

उन्‍होंने कहा, 'यह चमत्‍कार है। हम सब खोजबीन में लगे हुए थे और हमें कल भगवान की मौजूदगी का अहसास हुआ। काफी खोजने के बाद भी चाबी नहीं मिलने पर मैंने खुद को पूरी तरह से भगवान के आगे समर्पित कर दिया था।'

उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट चाबी को जल्द श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

Leave a reply