top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमेरिका-उत्तर कोरिया समिट का भारत ने किया स्वागत, कहा- यह सकारात्मक कदम

अमेरिका-उत्तर कोरिया समिट का भारत ने किया स्वागत, कहा- यह सकारात्मक कदम



नई दिल्ली। सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच हुई बहुप्रतिक्षित मुलाकात का भारत ने स्वागत किया है। ट्रंप-किम मुलाकात के बाद सिंगापुर समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच समिट का स्वागत करते हैं। यह एक सकारात्मक कदम है। भारत ने हमेशा से ही कोरियन पेनसुएला में बातचीत के माध्यम से शांति और स्थिरता लाने का समर्थन किया है।

बता दें कि इस मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने पूर्ण रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण का वचन डोनाल्ड ट्रंप को दिया है। भारत के लिए इस मुलाकात का सफल होना इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि इससे उत्तर कोरिया भारत के लिए नया बाजार बन सकता है। निर्यात कंपनियों के लिए किम का देश सबसे मुफीद रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि भारत ने ईस्ट एशिया के साथ आशियान देशों की तरफ अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ा दिए हैं। मोदी सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपने कदम मजबूत करने की दिशा में बनाई गई है।

Leave a reply