Bihar Board class 12th Results: आज आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज शाम 4.30 बजे कक्षा 12 वीं के नतीजे जारी कर देगी। वहीं, 10वीं का रिजल्ट 20 जून को जारी होगा। 12वीं के नतीजों की घोषणा शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। नतीजे जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट www.bsebssresult.com/bseb/biharboardonline.bihar.gov.in एवं biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट के अलावा आप जागरणजोश की एजुकेशन वेबसाइट पर भी इसके परिणाम को देख सकते हैं।
एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होते ही जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश पर भी इसे देखा जा सकता है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
जागरण की वेबसाइट bihar12.jagranjosh.com पर विजिट करें
-रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
बिहार बोर्ड छह जून को इंटरमीडिएट (12th) आर्ट्स वोकेशनल, इंटरमीडिएट (12th) आर्ट्स, इंटरमीडिएट कॉमर्स और इंटरमीडिएट (12th) साइंस के रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड की 2018 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 तक चलीं थीं। जबकि इसके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक चलीं थीं।
बता दें कि 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे। 2017 की बात करें तो रिजल्ट में बहुत गिरावट आई थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को बेहतर अंक प्राप्त करने की संभावना है। कला, वाणिज्य तथा विज्ञान तीनों संकाय में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहने की संभावना है।