कड़कती बिजली, रिमझिम बारिश के बीच नंद के घर आए नंदलाल
उज्जैन। श्री दशा नीमा पंचायत द्वारा क्षीरसागर स्थित नीमा समाज की धर्मशाला में अधिकमास उत्सव दर्शन अंतर्गत नंदमहोत्सव का आयोजन किया गया। वासुदेव नंदलाल को टोकनी में रखकर रिमझिम बारिश के बीच क्षीरसागर से नंद के आंगन तक लेकर आए। कड़कती बिजली, बारिश के बीच नंद महोत्सव का सजीव चित्रण हुआ।
संयोजक दलाल दिनेश रमेशचंद्र नीमा तथा सहसंयोजक नलिन जयनारायण नीमा के अनुसार नंद महोत्सव के मनोरथी रंजना राजेश नीमा, शकुन अरूण नीमा रहे। श्रध्दालुओं ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गाते हुए पालना झुलाया और उत्सव मनाया। दशा नीमा पंचायत अध्यक्ष द्वारकादास नीमा ने आरती की। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण नीमा, कन्नू नीमा, गोवर्धन नीमा, बालकृष्ण नीमा, कमलकिशोर नीमा, राकेश नीमा सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे।