top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << स्‍पेलिंग बी प्रतियोगिता में एक बार फिर विजेता बन भारतीय, भारतवंशी कार्तिक ने जीति प्रतियोगिता

स्‍पेलिंग बी प्रतियोगिता में एक बार फिर विजेता बन भारतीय, भारतवंशी कार्तिक ने जीति प्रतियोगिता



ह्यूस्टन। अमेरिका की प्रतिष्ठित स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में लगातार 11वें साल भी भारतवंशी छात्र छाए रहे। इस बार 14 साल के कार्तिक नेम्मानी विजेता चुने गए। उन्हें इनाम के तौर पर 42,500 डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) और ट्राफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर भारतीय मूल की ही न्यासा मोदी रहीं।

वाशिंगटन पोस्ट अखबार के अनुसार, प्रतियोगता के फाइनल में कार्तिक और न्यासा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों के बीच कई राउंड तक प्रतियोगिता चली। आखिर में कार्तिक विजेता चुने गए। वह टेक्सास के मैक्किनी के रहने वाले हैं और आठवीं में पढ़ते हैं। कार्तिक ने कहा, "मुझे यकीन था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि वाकई में ऐसा हो जाएगा।" प्रारंभिक 516 प्रतियोगियों में से सिर्फ यही दोनों अंतिम दौर में बचे थे। फाइनल में कुल 16 प्रतिभागियों ने जगह बनाई थी, जिनमें 11 से 14 साल की नौ लड़कियां और सात लड़के थे। पिछले साल भारतीय मूल की अनन्या विनय स्पेलिंग बी की चैंपियन बनी थीं।

"कोईनोनिया" की बताई सही स्पेलिंग 
कार्तिक ने "कोईनोनिया" की सही स्पेलिंग बताई, जिसके बाद उन्हें विजेता चुन लिया गया। कोईनोनिया का अर्थ ईसाई मेलजोल या समागम होता है।

फाइनल में जगह नहीं बना पाए बालाकृष्णन
12 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी आत्ममन बालाकृष्णन ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। उनके पिता बालू नटराजन 1985 में इस प्रतियोगिता के विजेता बने थे।

कायम है भारतीयों का दबदबा
1925 से चल रही स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीयों ने पिछले 11 साल से अपना दबदबा बनाए रखा है। उन्होंने पिछले 17 साल में 15वीं बार इस प्रतियोगिता को जीता है। भारतवंशी छात्रों ने 2014, 2015 और 2016 में संयुक्त विजेता बनकर रिकार्ड बनाया था। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी पूछी जाती है।

Leave a reply