top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << किसान आंदोलन आज से शुरू, पुलिस सुरक्षा में दूध-सब्‍जी की हो रही सप्‍लाई

किसान आंदोलन आज से शुरू, पुलिस सुरक्षा में दूध-सब्‍जी की हो रही सप्‍लाई


मालवा-निमाड़। आज से शुरू हुए किसानों के गांव बंद आंदोलन के दौरान शुक्रवार सुबह नीमच सहित आस-पास के इलाकों में पुलिस की सुरक्षा के बीच दूध और सब्जी की आपूर्ति जारी है। अब तक जिले में हालात सामान्य है। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंदसौर में गुरुवार शाम से ही पुलिस अलर्ट थी, यहां पांच एसएएफ कंपनियां तैनात की गई है, इसके साथ ही दंगानिरोधी पांच वज्र वाहन भी तैनात हैं।

बड़वानी में आम दिनों की तरह ही सुबह फल मंडी लगी, लेकिन यहां कुछ किसान कम पहुंचे। उज्जैन में भी हालात सामान्य है, दूध और सब्जी बेचने पर कही किसी तरह की रोक-टोक नजर नहीं आई है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन से पहले ही लोगों ने दूध और सब्जी का स्टॉक कर लिया था।

रतलाम जिले में प्रशासन द्वारा 60 गांवों को संवेदनशील के रूप में चयन किया गया। जिले में 400 जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, वहीं 180 रिजर्व है। 80 चार पहिया वाहन अधिगृहित किए गए हैं।

सेंधवा में सुबह आम दिनों की तरह सब्जी की थोक और फल मंडी खुली। खरगोन में भी सब्जी मंडी रोज की तरह लग रही है। दूध विक्रेता भी घर-घर जाकर दूध का वितरण कर रहे हैं।

Leave a reply