समय से पहले ही आया मानसून, केरल से आगे बढ़ा
प्रचंड गर्मी से झुलस रहे देशवासियों को राहत देने दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से तीन पहले केरल पहुंचने के बाद आगे बढ़ रहा है। अगले 48 घंटे में इसके मध्य अरब सागर, केरल के शेष हिस्सों, तटीय व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों में बढ़ने की अनुकूल स्थिति है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के केरल पहुंचने के साथ ही देश में बारिश के चौमासे की शुरुआत होती है। आमतौर पर यह एक जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस साल यह 29 मई को ही आ गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने सोमवार को ही इसके पहुंचने की घोषणा कर दी थी। मंगलवार को यह दक्षिण-पूर्व अरब सागर, कोमोरिन-मालदीव इलाके, समूचे लक्षद्वीप, केरल के अधिकांश भाग, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी, मध्य व उत्तर-पूर्वी क्षेत्र हिस्से में पहुंचा।
देश में छाने में डेढ़ माह
पूरे देश में इसके छाने में करीब डेढ़ माह का वक्त लगता है। सबसे अंत में यह 15 जुलाई तक राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचता है। लगातार दूसरे साल जल्दीयह लगातार दूसरा साल है, जब मानसून जल्दी पहुंचा है। पिछले साल यह 30 मई को केरल पहुंचा था।