आज से दो नहीं हो सकेंगे बैंक से जुड़े कोई काम, बैंक रहेंगे दो दिनी हड़ताल पर
वेतन संशोधन की अपनी मांगों को लेकर बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इसके बाद 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी आज से हड़ताल पर है। इनकी हड़ताल दो दिन चलेगी। इससे बैंकिंग व्यवस्था ठप पड़ सकती है। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने कहा है कि मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष वेतन संशोधन संबंधी मांगों को लेकर सुलह कराने के लिए बुलाई बैठक किसी नतीजे पर पहुंचने में असफल रही।
बैंक यूनियन एआईबीओसी के जनरल सेक्रेटरी रविंदर गुप्ता ने कहा कि हमने हड़ताल को लेकर आईबीए को 25 दिन पहले ही नोटसि दे दिया था, लेकिन आईबीए इस दौरान बैंक कर्मचारियों के साथ समझौता करने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बदले फायदा नहीं मिल रहा है।
बैंक कर्मचारी यूनियनों के हड़ताल पर जाने का असर बैंकिंग सेवाओं पर दिखना तय माना जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य कई बैंकों ने कहा है कि अगर कर्मचारियों की ये हड़ताल होती है, तो इसकी वजह से उनकी बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 30 और 31 मई को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। ये लोग वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में यह आंदोलन कर रहे हैं।