मुद्रा योजना के लाभार्थियों से आज प्रधानमंत्री करेंगे नमो एप से बात
.नरेंद्र मोदी मंगलवार को नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे। दूरदर्शन पर 9:30 बजे इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली देशभर की महिलाओं से बात की थी। मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
लोगों से भी बातचीत में जुड़ने की अपील
- पीयूष गोयल ने लिखा, "मुद्रा लाभार्थियों के अनुभव जानने, और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 29 मई को सुबह 9.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत करेंगे, नमो ऐप और डीडी नेशनल के माध्यम से आप भी इससे जुड़ें।"
क्या है मुद्रा योजना?
- इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को नरेंद्र मोदी ने की थी। इसमें छोटे कारोबारियों को 10 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता है।
- इसमें तीन तरह के कर्ज दिए जाते हैं। शिशु ऋण, किशोर ऋण, तरुण ऋण। शिशु ऋण के तहत 50 हजार रुपए तक ऋण दिए जाते हैं। किशोर ऋण की सीमा 50 हजार से 5 लाख रुपए तक है। तरुण ऋण के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक कर्ज दिया जाता है।
- सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत अभी तक 11 करोड़ लोगों को लाभ दिया जा चुका है।
उज्ज्वला लाभार्थियों से बात के वक्त किया था 'ईदगाह' के हामिद का जिक्र
- मोदी ने सोमवार को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाली महिलाओं से भी नमो ऐप के जरिए बात की थी। इस दौरान उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की मशहूर कहानी ईदगाह के किरदार हामिद का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि जब हामिद को अपनी दादी के हाथ जलने की फिक्र हो सकती है देश का प्रधानमंत्री माताओं की फिक्र क्यों नहीं कर सकता।