पीएम मोदी आज 44वीं बार देशवासियों से करेंगे अपने 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को 44वीं बार रेडियो के माध्यम से मन की बात करेंगे। इस दौरान पीएम फिट इंडिया, परीक्षा परिणामों सहित कई अन्य मुद्दों पर देशवासियों के साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों अलग-अलग राज्यों और सीबीएसइ के बोर्ड नतीजे घोषित हुए हैं। पीएम मोदी इन परीक्षा परिणामों पर युवाओं से चर्चा कर सकते हैं। पीएम ने परीक्षाओं से पहले भी मन की बात में छात्रों के उत्साह को बढ़ाया था। साथ ही पीएम जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि पूरे भारत में पिछले एक महीनें में लगातार मौसम बदला है। आंधी-तूफान और गर्मी के चलते कई लोगों की मौत हुई है। पीएम इससे पहले भी मन की बात में इस मुद्दे को उठा चुके हैं।
बता दें कि मन की बात का रेडियो के अलावा सभी न्यूज चैनल पर इसका प्रसारण किया जाता है। रेडियो के अन्य स्टेशनों पर इसका स्थानीय भाषाओं में प्रसारण किया जाता है, जिसे पीएम की बातों को सारी जनता आसानी से समझ सके। कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा दूरदर्शन समाचार के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह उपलब्ध होता है। पीएम के मन की बात में आम जनता भी अपने विचार और सुझावों को साझा करते हैं। देशभर से लोग अपने विचार को पीएम को भेजते हैं। प्रधानमंत्री लोगों से सीधी संवाद स्थापित करते हैं।
#Mann Ki Baat #Man Ki Baat #PM Modi #44th Edition #Various Issues