पीएम मोदी ने किया दिल्ली-मेरठ व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का शुभांरभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विकास को गति देने वाली दो महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं (दिल्ली-मेरठ व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे) का रविवार को लोकार्पण किया। इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच-9) के तैयार हो चुके पहले चरण के काम का लोकार्पण किया और निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री मुआयना भी किया। पहले चरण में साढ़े आठ किलोमीटर (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है।
इसके बाद वे बागपत (उप्र) में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दिल्ली में उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में दिल्लीवासी उपस्थित थे और पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर वह खुली जीप में सवार होकर रोड शो भी किया।
एनएच-9 के चौड़ीकरण के पहले चरण में साढ़े आठ किमी (सराय काले खां से यूपी गेट) के चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से लेकर पटपड़गंज पुल तक के लगभग साढ़े छह किमी के हिस्से का प्रधानमंत्री मुआयना किया।
सुबह लगभग नौ बजे प्रधानमंत्री निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचें, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने उनकी आगवानी की। वहां पर उन्हें इस राजमार्ग की विशेषता, सड़क निर्माण से पहले की स्थिति और सड़क निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके बाद वह खुले वाहन में सवार होकर राजमार्गका मुआयना करते हुए पटपड़गंज पुल तक पहुंचे। पटपड़गंज पुल से वापस निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन पर पहुंचकर प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से बागपत के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पर वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
रोड शो को सफल बनाने में जुटी दिल्ली भाजपा -
प्रधानमंत्री के रोड शो को सफल बनाने के लिए दिल्ली भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले कई दिनों से सांसद और भाजपा नेता लोगों के साथ बैठक कर उन्हें पीएम के स्वागत के लिए एनएच-9 पर पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं।
लोगों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए मिलेनियम डिपो, ईस्ट विनोद नगर बस डिपो के पास, नोएडा लिंक रोड, आईपी एक्सटेंशन में उत्सव ग्राउंड और मदर डेयरी के पास नरवाना रोड पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।