top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी सरकार ने पूरे किये चार साल, प्रधानमंत्री मोदी ने टविट् कर किया जनता का शुक्रिया ....

मोदी सरकार ने पूरे किये चार साल, प्रधानमंत्री मोदी ने टविट् कर किया जनता का शुक्रिया ....



केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पार्टी जहां इन चार सालों में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा रही है वहीं पीएम ने एक नया नारा भी दिया है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी कर नया नारा दिया साथ ही देश की जनता को धन्यवाद भी दिया।

एक के बाद एक किए गए ट्वीट्स में प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा देश के विकास के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'आज ही के दिन 4 साल पहले हमने देश में बदलाव के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी। पिछले चार सालों में विकास एक जन आंदोलन बन गया है। जिसमें हर भारतीय देश के विकास में दिए जाने वाले योगदान में खुद को शामिल महसूस करता है। 125 करोड़ भारतीय इस देश को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं। '

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने देश की जनता को धन्यवाद देते लिखा है, 'मैं देश की जनता द्वारा हमारी सरकार में दिखाए भरोसे के लिए नमन करता हूं। आपका यही समर्थन और प्यार सरकार के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा और शक्ति है। हम इसी उत्साह के साथ देश की जनता की सेवा करते रहेंगे।'

अगले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है, 'हमारे लिए हमेशा सबसे पहले देश है। हमने सर्वोत्तम इरादों और पूर्ण अखंडता के साथ भविष्योन्मुखी और आम लोगों के फायदे के लिए फैसले लिए जो न्यू इंडिया की नींव रख रहे हैं।'

अपने अंतिम ट्वीट में प्रधानमंत्री ने नया नारा देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'साफ नीयत, सही विकास।'

Leave a reply