top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आज जारी होंगे CBSE Class 12th के नतीजे

आज जारी होंगे CBSE Class 12th के नतीजे



सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं के नतीजे आज जारी होंगे। इस साल कुल 28 लाख छात्रों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चली थीं। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी। इसके बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि 12वीं के नतीजे देरी से घोषित हो सकते हैं। लेकिन अब 26 मई को सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है।

पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई जबकि 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। बताया जा रहा है कि 10वीं का 29 या 30 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।

कक्षा 12वीं के छात्र अपना रिजल्‍ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्‍यादा संख्‍या में उत्‍तीर्ण होंगी।

12वीं के छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट-

- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

- Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 या CBSE Class 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

- अपने एडमिट कार्ड की जानकारी एंटर करें।

- CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें।

Leave a reply