top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी ने दी कुमारस्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दी कुमारस्‍वामी को मुख्‍यमंत्री बनने पर बधाई



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को राज्य की कमान संभालने पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा, ‘मैं श्री कुमारस्वामी जी और डॉ. परमेश्वर जी को कर्नाटक के सीएम और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं। उनके कार्यकाल के लिये मेरी ओर से शुभकामनाएं।’
 
बता दें कि 2019 से पहले विपक्षी एकता के प्रदर्शन के बीच कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। गठबंधन सरकार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर ने भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। शुक्रवार को होने वाले बहुमत परीक्षण के बाद मंत्रिमंडल में अन्य सदस्यों को शामिल किया जाएगा। शपथ के साथ साथ विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी ताकत भी दिखाई है। जो नेता हमेशा एक दूसरे की आलोचना करते रहे हैं वह भी आज खुशी से मिलते दिखे। 

सभी विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनाने का संदेश दिया। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, जदएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम पिनराई विजयन शामिल रहे। 

Leave a reply