डिस्पोजल मुक्त आयोजनों का संदेश देंगे प्रदेशभर के हलवाई
उज्जैन @ मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं केटर्स संघ की अगुवाई में हलवाइयों एवं केटर्स का नववर्ष एवं होली मिलन समारोह सोमवार को अंकपात मार्ग स्थित श्री कृष्ण वाटिका में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के हलवाई एवं केटर्स डिस्पोजल मुक्त आयोजनों का संदेश देंगे। संघ अध्यक्ष अशोकसिंह गेहलोत के अनुसार सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे मां अन्नपूर्णा की महाआरती होगी। शाम 7 बजे सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।