सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस का आयोजन का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपन्न
उज्जैन- प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, प्रथम कमाण्डर-इन-चीफ के सम्मान एवं उनकी याद में भारतीय सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी 14 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कोठी पेलेस, नई कोर्ट भवन के पास, विकम नगर रोड, उज्जैन में सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक संख्या में उपस्थित वीर सैनिकों के माता-पिता, वीर नारियों, द्वितीय विश्व युद्ध के विधवाओ एवं वयोवृद्ध सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप केप्टन वी डी शर्मा (से.नि.) ने इनका सम्मान किया, साथ ही इस उत्सव को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद प्रकट किया।