top header advertisement
Home - उज्जैन << आज 198 करोड़ की 3 कंपनियों का भूमिपूजन करेंगे CM

आज 198 करोड़ की 3 कंपनियों का भूमिपूजन करेंगे CM


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इस दौरान सीएम यादव उज्जैन में तीन बड़ी कंपनियों का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। जिसमें मेडिकल डिवाइस बनाने वाले कम्पनी भी शामिल है।

ये तीन कंपनियां क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के अंतर्गत स्थित औद्योगिक इकाई मेसर्स क्लीनीसप्लाईस इंडिया प्रा.लि.,मेसर्स रुद्रा इंड्रस्ट्रीज एवं मेसर्स ओरगायु लाईफ साइंस प्रा.लि. हैं। कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी राजेश राठौर ने बताया कि वर्चुअल भूमि पूजन का स्थानीय कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रात: 10:15 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम में शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। मेडिकल डिवाइस बनाने वाली क्लीनीसप्लाईस इंडिया प्रा.लि 196 करोड़, मेसर्स रुद्रा इंड्रस्ट्रीज 1.50 करोड़ और ओरगायु लाईफ साइंस प्रा.लि. उज्जैन में 90 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी।

Leave a reply