गढ़ कालिका में किया पतंगों से श्रृंगार, तिल के लड्डुओं का लगाया महाभोग
उज्जैन- मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मंगलवार को उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़ कालिका मंदिर में पतंगों से श्रृंगार किया गया तथा देवी को तिल के लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर माँ गढ़ कालिका के दरबार में भी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गर्भगृह के अंदर व बाहर रंग बिरंगी पतंगों से श्रृंगार किया गया तथा मां गढ़ कालिका को तिल के लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। आरती, पूजन करने के पश्चात श्रद्धालुओं में तिल के पकवानों का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर में उमड़े।