फिजिकल एकेडमी की बस को डम्पर ने टक्कर मारी
उज्जैन में बुधवार दोपहर महाकाल दर्शन करने के लिए आए फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स से भरी बस को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 17 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डम्पर पर पथराव कर दिया। जिससे डम्पर के कांच फूट गए।इंदौर से बच्चों को लेकर आए चेतन चौरसिया ने बताया, आर्मी में सिलेक्शन के लिए विशेष ट्रेनिंग देने वाली संस्था फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान चिंतामन रोड के पास सामने से आ रहा डम्पर ब्रेक फेल होने के कारण बस क्रमांक MP 09 FA 7346 से जा भिड़ा। जिससे बस में बैठे स्टूडेंट्स घायल हो गए।